जादू और विज्ञान दोनों नियमों की ऐसी प्रणाली है जिसमें यह निर्धारित करने में सरलता होती है कि कैसे एक विशिष्ट कार्य को प्रभावी ढंग से किया जा सकता है या यूं कहें कि दोनों गतिविधियां पूरी करने के लिए यह तकनीक का विकास करते हैं यहां यह कहना पूरी तरह से गलत नहीं होगा कि विज्ञान का संबंध प्राकृतिक दुनिया से है और वहीं दूसरी और देखा जाए तो जादू का संबंध रहस्यवादी और प्राकृतिक शक्तियां जैसी मान्यताओं से जुड़ी हुई प्रतीत होती है1
विज्ञान जादू पर भरोसा नहीं करता लेकिन जादू विज्ञान पर पुणे ते आधारित है या हम कह सकते हैं कि विज्ञान हमेशा जादू के शो के पर्दे के पीछे से काम करता है हम कह सकते हैं कि जादू और विज्ञान में अंतर सिर्फ इतना है कि हम जादू से गिरे हैं या इसी परिपेक्ष्य में कहा जाए तो जादू का भी मानव आवश्यकता और सहज वृत्तियों से संबंधित विशिष्ट उद्देश्य होता है दोनों के कुछ नियम व्यवस्था द्वारा नियंत्रित होते हैं विज्ञान और जादू के क्रियाकलापों को सफलतापूर्वक करने के लिए तकनीक एवं भूमिका अदा करती है इसी समानताओं के आधार मानकर माली ने उसकी इस नतीजे पर पहुंचा कि जादू एक तरह का अधकचरा विज्ञान है /
विज्ञान और जादू दोनों परस्पर समाचार चलने वाली क्रियाएं हैं पर तथ्यों के स्पष्ट हो जाता है कि विज्ञान और जादू एक समान नहीं है परंतु हां दोनों में एक बहुत सी समानताएं और असमानताएं हैं विद्यमान है जैसे जादू को हम आंखों का धोखा या छलावा कह सकते हैं या हम यह कह सकते हैं कि जादू निरंतर अभ्यास के उपरांत वैज्ञानिक तरीके से सरलतापूर्वक की गई क्रिया है परंतु यहां यदि जादू को विज्ञान से जोड़कर देखा जाए तो जादू का रोमांच समाप्त हो जाता है हमें यह ज्ञात है कि जादू भ्रम और गलत दिशा में रहस्य और अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहा है साथ ही साथ हमें यह विश्वास भी दिलाता है कि असंभव दिखने वाले कार्य भी संभव है जैसे उदाहरण के लिए जादूगर द्वारा लोगों को हवा में उड़ाना लोगों के दो टुकड़ों में बांटना जैसी चीजें जानवरों में बदलना जैसे करतब जो वास्तविकता में संभव नहीं है विज्ञान की एक अप्रत्यक्ष सहयोग से ही संभव है जीव विज्ञान की अप्रत्यक्ष सहयोग से ही संभव है इसे हमारा झुकाव विज्ञान की ओर बढ़ता है और हम सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि कोई भी चीज असंभव नहीं है यदि उसे पूरी प्रमाणिकता से किया जाए//
लेकिन कभी-कभी हमें यह लगने लगता है कि विज्ञान जादू है क्योंकि जो कार्य विज्ञान के चश्मे से असंभव सा प्रतीत होता है वही जादू के चश्मे से संभव और सरल दिखने लगता है क्योंकि वैज्ञानिक तथ्य और निष्कर्ष के परिणामों के बीच तुलना करते हैं परंतु जादू तो भौतिक अलौकिक दुनिया से ही अपने को जोड़ने का प्रयास करता है क्या हम कह सकते हैं कि विज्ञान के आधार पर अनुभव प्रयास और और तर्क की वैधता में विश्वास करता है वही जादू इस विश्वास पर आधारित हो सकता है कि व्यक्ति के मन में आशावादिता बनी रहे ताकि वह येन-केन-प्रकारेण इच्छापूर्ति कर सकें हर समाज विशेष तर्क पूरक ज्ञान सामग्री को संकलित किया जा सकता है दूसरी और कुछ ऐसी विशेष प्रकार की गतिविधियां होती हैं जो स्पष्ट रुप से समाज के लॉकेट कामों का जो से भिन्न होती हैं''//
विज्ञान जादू है या एक रहस्यमय ज्ञान यह एक ऐसी प्रणाली है जो किसी को प्रभावित करने की अनुमति प्रदान करता है इसकी अपनी प्रतीकात्मक प्रणाली विकसित हुई है जो हम कह सकते हैं कि कोई भी पर्याप्त उन्नत तकनीक जादू से बिल्कुल अलग भी नहीं है परंतु एक जैसी धारणा को विज्ञान के क्षेत्र में शामिल कर सकते हैं जिसमें जादू के लिए वैज्ञानिक तथ्यों और तकनीकों की सहायता की आवश्यकता पड़ती है आज जादू वैज्ञानिक कानूनों पर निर्भर हो गया है जो आश्चर्यजनक पराक्रम की तरह दिख सकता है पिछले कुछ वर्षों के दौरान विज्ञान में शिक्षित लोगों को जादूगर के रूप में अपना करतब दिखाने के लिए लोग कानूनों पर अधिक भरोसा करते हैं जादू मूल रूप से लोगों को धोखा दे रही होती है परंतु वैज्ञानिक मान्यता के कारण इसका विरोध नहीं किया जा सकता और इसे रोमांच की तरह हमारे समाज ने ग्रहण किया है यहां हम कह सकते हैं कि जादू और विज्ञान दोनों समांतर चलने वाली क्रियाएं हैं परंतु जादू और विज्ञान को दोनों को एक ही तराजू पर तौलना संभव नहीं है यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि विज्ञान ठीक है जो सच है जो भी होता है उसमें वैज्ञानिक जबकि जादू छलावा विज्ञान के बिना जादू की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है जाग विज्ञान के बिना जादू का कोई अस्तित्व नहीं है//
लेखक उत्तम कुमार
इसी प्रकार के रोचक तथ्य एवं जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉक पर जानकारियां प् दी जाएगी|
हमारा उद्देश्य लोगों के अज्ञान रुपी अंधकार को समाप्त करना है|
अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक को प्रतिदिन सर्च करें| और अच्छा लगे तो facebook पेज को लाईक करे किसी विषय अधिक जांनकारी के लिये सुझाव व भेज सकते है1