जब उसे देख मन प्रफुल्लित हो जाए
उसकी नजर से शरीर में झनक सी पड़ जाए
उसके मोरनी जैसी चाल, दिल की धड़कन बढाये
पायल की झंकार लिए जब वह मंद मंद मुस्कुराए
सर्दी में भी गर्मी का एहसास कराए
उसकी एक नजर से मेरा मन प्रफुल्लित हो जाए
उसके सासो की भीनी भीनी खशुबु
उसकी कोमल नटखट मुस्कान
सर्दी मे सुरज की किरन बन जाये
उसके नयन के तीर ,
उसके झुमके की छन्न छ्न्न
,उसकी कोयल सी बोली
फिजाओ मे गर्मी का अहसास कराये
पायल की झंकार लिए जब वह मंद मंद मुस्कुराए
उसे देख मन प्रफुल्लित हो जाए--------------२